Monday, 25 August 2008
आज़ादी की एक और वर्षगांठ
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे
सभी मनाते पर्व देश का आज़ादी की वर्षगांठ है
वक्त है बीता धीरे धीरे साल एक और साठ है
बहे पवन परचम फहराता याद जिलाता जीत रे
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे
जनता सोचे किंतु आज भी क्या वाकई आजाद हैं
भूले मानस को दिलवाते नेता इसकी याद हैं
मंहगाई की मारी जनता भूल गई ये जीत रे
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे
हमने पाई थी आज़ादी लौट गए अँगरेज़ हैं
किंतु पीडा बंटवारे की दिल में अब भी तेज़ है
भाई हमारा हुआ पड़ोसी भूले सारी प्रीत रे
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे
===प्रदीप मानोरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
9 comments:
बहुत बढिया.लिखते रहें.
कृपा वर्ड वेरिफिकेशन हटा लेवे.. टिप्पणी देने में सुविधा होगी.
बहुत अच्छा लिखा है. सस्नेह
आपने सचमुच देश के प्रति सच्चा प्रेम दर्शाया है!
जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं,
वह हृदय नहीं बस पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
सुन्दर प्रस्तुति। सादर- कुन्दन कुमार मल्लिक
"काव्य पल्लव"
चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है. लिखते रहें.
bahut badia,
janta ki peeda aapne likhi
likte rahiye
नहीं संगठित सज्जन लोग । रहे इसी से संकट भोग ॥
बहुत अच्छी रचना. शुक्रिया.
गीत के रूप में आपने पर्व को मनाते हुए यथार्थ से भी परिचित करा दिया
हमने पाई थी आज़ादी लौट गए अँगरेज़ हैं
किंतु पीडा बंटवारे की दिल में अब भी तेज़ है
भाई हमारा हुआ पड़ोसी भूले सारी प्रीत रे
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे
Post a Comment