म न से की मंशा तो सफल होती दिख रही है गुरुजी..... औरों को छांव मिले या धूप इन्हें तो बस वोटों का बंडल मिले.... इनके लिए यही सब कुछ है.... ऐसे देशद्रोही के लिए तो मैंने सारी डिक्शनरियां देख ली लेकिन मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है.... यह तेरा है ना मेरा है.... ये धरती सबकी मैया है लेकिन इन वोटों के ठेकेदारों को कौन समझाये भला? ..... जय हिंद
16 comments:
सभी अमन से रहें कहीं भी सबके मन में प्यार रहे |
अपना अपना लोटा छाने सबको पानी की धार मिले ||
काश ऐसा ही हो!
बढ़िया है , शिक्षाप्रद है , पर जब उनको समझ में आयें ये बातें!
आज के लिये ज़रुरी बात कही है आपने।बधाई आपको।
देश के धब्बे को उजागर भी किया मुमबी की दर्दनाक स्तिथि को बयान किया है और अमन की बात भी कही है
वाह प्रदीप जी आपने तो उद्धव राज एवं बाल के बाल नोच लिए बहुत ही सरल एवं प्रभावशील तरीके से वस्तुस्थिथी बयान की है धन्यवाद आपको अमित
मुम्बई की भू माँ आँचल सी , सबको इसकी छाँव मिले |
किंतु यू बी आर अरे तुम क्यों बेढंगी चाल चले ,
क्या बात है भाई साहब बुत खूब .आग है आप की लेखनी में
वाह प्रदीप जी
बिल्कुल सही बात कही आपने
अगर हम हिन्दुस्तानी ये समझ जायें
तो क्यों न अपना गोरव पुनः पायें
अति सुन्दर धन्यवद
अच्छी कविता है भाई मानोरिया जी
साधुवाद
आप की लेखनी कमाल है . सलाम
वाह!! क्या लिखते हो भाई!!
आनन्द आ जाता है. बधाई.
अति उत्तम रचनाएँ हैं ! मैं बहुत ही खुश हूँ की मुझे आप जैसा दोस्त मिला है !!!!!!!!
एक रसोई में है सम्भव सभी प्रेम से खाते हैं |
कोई दाल सब्जी को खाता किसी को चावल भाते हैं ||
सभी अमन से रहें कहीं भी सबके मन में प्यार रहे |
अपना अपना लोटा छाने सबको पानी की धार मिले ||
bahut sahi aur sach kaha kaash aisa ho bahut suhndar
सभी अमन से रहें कहीं भी सबके मन में प्यार रहे |
अपना अपना लोटा छाने सबको पानी की धार मिले ||
" bhut sunder veechar"
Regards
म न से की मंशा तो सफल होती दिख रही है गुरुजी..... औरों को छांव मिले या धूप इन्हें तो बस वोटों का बंडल मिले.... इनके लिए यही सब कुछ है.... ऐसे देशद्रोही के लिए तो मैंने सारी डिक्शनरियां देख ली लेकिन मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है.... यह तेरा है ना मेरा है.... ये धरती सबकी मैया है लेकिन इन वोटों के ठेकेदारों को कौन समझाये भला? ..... जय हिंद
आपकी रचना का सामयिक तत्त्व अत्यन्त मनोहारी रूप से सामने आया है. कृपया मेरे ब्लॉग पर लिखी नई रचना भी देखें : http://hindirachnayein.blogspot.com/
Post a Comment