Wednesday 12 November, 2008

भ्रष्टाचार के अनेक रंग

एक उच्च पद पर आसीन शासकीय अधिकारी / 
मंह्गे मोबाइल लम्बी गाडी से लेस सूट धारी / 
जीवन में हैरान परेशान तनाव से ग्रस्त / 
भाग दौड और अनजाने भय से त्रस्त / 
दोस्त की सलाह पर तथाकथित  बाबा के पास धाये / 
चरणों में कर नमोस्तु अपनी व्यथा सुनाये / 
बाबा ने कहा एक काम कीजिये आप / 
सुरा सुन्दरी सहित छोड दीजिये पाप / 
अफ़सर ने कहा बाबा जरूर / 
मुझे आपका आदेश मंजूर / 
लेकिन एक चीज से बहुत घबराता हूं / 
आप कहें तो आपको बताता हूं / 
मैं ऐसे विभाग में हूं मेरी ऊपरी कमाई मजबूरी है / 
ना भी चाहूं तो भी ये जरूरी है / 
मैं इस पाप से बहुत घबराता हूं /
छोडना चाहता हूं नहीं छोड पाता हूं 
मै करना चाह्ता हूं प्रायश्चित / 
कोई उपाय बतायें उचित / 
बाबा ने कहा उपाय बहुत सहज और आसान है / 
बच्चा क्यों इतनी सी बात से परेशान है / 
परेशानी छोड और बिल्कुल नहीं घबराना / 
अपनी ऊपरी कमाई का चौथाई हिस्सा यहॉं भिजवाना / 
तेरे सारे पाप हो जायेंगे साफ़ / 
दान धर्म से हो जायेंगे माफ / 
 PRADEEP MANORIA
09425132060

27 comments:

kar lo duniya muththee me said...

बहुत कठिन किंतु सत्य ही आजकल इस मया की चमक से कोई नहीं बचा सुंदर रचना है

Unknown said...

भ्रष्टाचार ने इस देश मैं मज़बूत पैठ बना ली है साधुओ पर भी इसका असर देख जा सकता है
आपकी रचना उत्कृष्ट है

Unknown said...

गुरु जी आप तो गुरु जी हो
सलाम बॉस
रज्जू सेठ

Unknown said...

बहुत अच्छे प्रदीप जी

Anonymous said...

really very truth
keep writing i love your blog

saumya jain Bhopal

डॉ .अनुराग said...

kya baat hai !

रंजना said...

वाह ! बहुत सही ! सटीक सुंदर .......पढ़कर आनंद आया..... आभार.

Udan Tashtari said...

कहें तो यथार्थ ही रचा है आपने. बहुत सटीक अभिव्यक्ति..बधाई.

समयचक्र said...

सटीक....बधाई....

Anonymous said...

अच्छी रचना! बधाई/

जितेन्द़ भगत said...

इसलि‍ए कुछ अच्‍छे लोग भी इस दलदल में फँस जाते हैं-
मैं ऐसे विभाग में हूं मेरी ऊपरी कमाई मजबूरी है /
ना भी चाहूं तो भी ये जरूरी है /
कि‍तने लोगों की टीस बनकर जहन में उतर गई होगी ये बात। बहुत सुंदर।

राज भाटिय़ा said...

जय हो इस कलयुगी बाबा जी की, बहुत पहुचे हुये लगते है, अभी सुरा ओर सुंदरी मे भी हिस्सा मांगेगे
धन्यवाद एक सत्य लिखने के लिये

दिगम्बर नासवा said...

प्रदीप जी
बहूत समय के बाद आपका आना हुआ, पर उसी धमाके दार अंदाज़ मैं

सटीक और सच्ची बात, उतना ही अच्छा अंदाज़

Smart Indian said...

परेशानी छोड और बिल्कुल नहीं घबराना
अपनी ऊपरी कमाई का चौथाई हिस्सा यहॉं भिजवाना
अति सुंदर! यही बाबा तो कलयुगी महारथियों के एकमात्र त्राता हैं.

मुकेश कुमार तिवारी said...

भाई जी,

माफ़ी का तरीका बाताया
दान धर्म का हिस्सा बनाया
अफ़सर के पाप धुले
महात्मा जी ने प्रसाद पाया

वसुधैव कुटुम्बक्म, वसुधैव कुटुम्बक्म

अच्छी रचना के लिये बधाई

मुकेश कुमार तिवारी

Mumukshh Ki Rachanain said...

भाई प्रदीप जी,
]जो बाबा निम्न बातें कहता है ........
"बाबा ने कहा उपाय बहुत सहज और आसान है /
बच्चा क्यों इतनी सी बात से परेशान है /
परेशानी छोड और बिल्कुल नहीं घबराना /
अपनी ऊपरी कमाई का चौथाई हिस्सा यहॉं भिजवाना /
तेरे सारे पाप हो जायेंगे साफ़ /
दान धर्म से हो जायेंगे माफ / "
उसे आप धार्मिक बाबा कह कर पहुंचे हुवे धार्मिक बाबाओं का अपमान न करें. ऐसे भ्रस्टाचारी और दिखावे वाले लोगों ने हे तो हर सेवा क्षेत्र को बदनाम किया है.
यदि अधिकारी में कूबत है तो भ्रस्टाचार का साथ छोड़ कर जीवन जी कर अपनी काबिलियत का अहसास कराये.

चन्द्र मोहन गुप्त

अभिषेक मिश्र said...

ब्रेक के बाद एक और पावरफुल इनिंग. बधाई.

योगेन्द्र मौदगिल said...

आपने व्यंग्यधर्मिता को खूब निभाया....... बधाई...

Dr. Ashok Kumar Mishra said...

िजंदगी के यथाथॆ को प्रभावशाली ढंग से अिभव्यक्त िकया गया है । अच्छा िलखा है आपने ।

http://www.ashokvichar.blogspot.com

seema gupta said...

बच्चा क्यों इतनी सी बात से परेशान है /
परेशानी छोड और बिल्कुल नहीं घबराना /
अपनी ऊपरी कमाई का चौथाई हिस्सा यहॉं भिजवाना /
तेरे सारे पाप हो जायेंगे साफ़ /
दान धर्म से हो जायेंगे माफ /
" ha ha ha bhut sach kha aapne, aajkul kee baba or sishye ke pol khol dee aapne.... bhut accha adaaj.."

Regards

hindustani said...

बहूत धमाकेदार वापसी की है आपने.
आप की कविताये हमेशा से ही सच बयान करती है और ये उन्ही में से एक है

BrijmohanShrivastava said...

दान धर्म से पाप छोड़ने की बात तुमने बहुत अच्छी बताई
मगर ये बात मेरी समझ में नही आई
सुरा सुन्दरी की बात छोड़ने की बात बाबा ने क्यों बताई
ये चीजें अपनी कुटिया पर क्यों नहीं बुलबाई

Jimmy said...

kiyaa baat hai sir bouth he aacha post ji



Shyari Is Here Visit Jauru Karo Ji

http://www.discobhangra.com/shayari/sad-shayri/

Etc...........

Jayshree varma said...

आपकी रचना में अमूमन सत्यता है........... आजकल भ्रष्टाचार बढता ही जा रहा है और जहा तक हमारे देश की बात है तो यहां भी पूजनीय पद पर रहे यह ढोंगी महात्माओं से भी भ्रष्टाचार अछूता नहीं रहा..... साधुवाद।

Alpana Verma said...

करार व्यंग्य लिए हुए है आप की कविता --सहजता से कर गयी प्रहार ..!

sanjay jain said...

वाह क्या बात कही है - एक ढोंगी बाबा पापियों के पाप धोने का उपाय बता रहा है पर शायद यह भूल गया है कि पापियों के पाप धोते धोते तो गंगा भी मैली हो गई तो बाबा क्या चीज है / यदि दान धर्म से सारे पाप माफ हो जाते तो गीता में श्री कृष्ण कर्मों का पाठ क्यों पढाते / सुंदर रचना है साधुवाद /

Unknown said...

bahoot khub,bhrastachar ke anek rang padhkar accha laga