Saturday 26 July, 2008

zindgee

अफ़साना ज़िंदगी का हम कैसे तुम्हे सुनाये सूखा है सबका गुलशन कैसे बहारें लायें इस रंजोगम के बिन नहीं, दुनिया में है कोई खुशियों के चंद लम्हे सौगात गम भुलाए ज़िंदगी में गम ही सही इक पल का है फकत वो पल है जाने वाला , इसका मज़ा उठाएं उनको खुशी मिली है हकदार जो थे इसके उनकी खुशी से हम क्यों गम अपने को बढायें हो कितना भी कठिन अरे , जीवन का ये सफर गिर गिर के फ़िर संभालना ,आगे ही बढ़ते जाएँ अफ़साना ज़िंदगी का हम कैसे तुम्हे सुनाये सूखा है सबका गुलशन कैसे बहारें लायें == प्रदीप मानोरिया

1 comment:

amit said...

ज़िंदगी में गम ही सही इक पल का है फकत वो पल है जाने वाला , इसका मज़ा उठाएं उनको खुशी मिली है हकदार जो थे इसके उनकी खुशी से हम क्यों गम अपने को बढायें
अच्छा