- मोबाइल और उसके उपयोगकर्तआओं की संख्या का आंकडा नये आयाम जोड रहा है /
 - मच्छरों के उत्पादन की गति को भी पीछे छोड रहा है /
 - मोबाइल और मच्छरों में भी समानता है /
 - शायद ये आप में से कोई जानता है /
 - मोबाइल जेब में घनघनाता है /
 - मच्छर कान पर भनभनाता है /
 - मोबाइल जेब से आकर कान को चाट जाता है /
 - मच्छर भिनभिनाकर कहीं भी काट जाता है /
 - मोबाइल अनेक आकारों प्रकारों में आते हैं /
 - मच्छर भी छोटे बडे सब तरह के पाये जाते हैं /
 - मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया जैसे रोग मच्छर फैलाता है /
 - मोबाइल स्वंय रोग है और एसेमसेरिया फैलाता है /
 - एसेमसेरिया भी एक संक्रामक रोग है /
 - इसके शिकार मोबाइल कम्यूनिटी के लोग हैं /
 - कोई भी चुटकुला शायरी या न्यूज हो संक्रमण की तरह तैजी से प्रसार पाती है /
 - देखते ही देखते दुनिया भर में प्रचार बन जाती है /
 - अब तो ये एसएमएस सारी सीमायें मर्यादायें तोडचुके हैं /
 - व्यवसायिकता की चादर को चारों ओर से ओढ़ चुके हैं /
 - देश में घटती हुई अच्छी बुरी घटनाओं से अपने को जोड चुके हैं /
 - कुछ बानगी दिखाते हैं आपको भी समझाते हैं /
 - पाँच अंकोवाले नम्बर पर एसएमएस करने में आपको एक ही मिनिट लगता है /
 - किन्तु ऐसे एक एसएमएस से आपका तीन से छह रूपये कटता है /
 - ऐसे एसएमएस बटोरने की ट्रिक भी क्या कमाल है /
 - देश में घटे कोई भी घटना इनको कमाना माल है /
 - कोई भी है खुशहाल अथवा कोई भी परेशान है /
 - संवेदना से शून्य व्यवसायिकता ही इनका ईमान है /
 - लोकल ट्रेन में बमब्लास्ट से किसी का बेटा या पत्नि लापता या घायल है /
 - एसएमएस मंगवाने के लिये ये तो ऐसी ही घटना के कायल हैं /
 - प्रिंस गढ़्ढे में गिरा हुआ है घबराया है /
 - इन्होंने तो इससे ही माल कमाया है /
 - दिल्ली में भले आग लगी है /
 - इनकी तो चांदी ही कटी है /
 - आपसे राय पूछ पूछ कर जेब तो आपकी ही कटी है /
 - कौन बनेगा करौडपति का ये जबरदस्त खेल /
 - अरबपति बना है शाहरूख स्टार या ऐअरटेल /
 - आपको सावधान करना हमारी जिम्मेदारी है /
 - एसएमसेरिया के संक्रमण से बचना ही समझदारी है /
 
==प्रदीप मानोरिया 
 (चित्र गूगल छवि  खोज से  साभार प्राप्त)