- कोई ना कोई तो ऐसी सूरत है
 - जिससे ये हेंड वाश जरूरत है
 - हाथ धोना सफाई की एक आदत है
 - हाथ धो कर पीछे पढ़ना एक कहावत है
 - भले लोगों में ये हो न हो हाथ धोने की आदत
 - किंतु चरितार्थ खूब होती है हाथ धोकर पीछे पड़ने की कहावत
 - मंदी शेयर बाज़ार के पीछे हाथ धोकर पडी है
 - मंहगाई भी हाथ धोकर आसमान पर जा चढी है
 - टिकिटअर्थी अपने आका के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं
 - जिन्हें नही मिलता वे बाहर हाथ मलते हुए खड़े हैं
 - गरीब के पीछे पडी है हाथ धोकर बीमारी
 - मंहगा इलाज़ मुश्किल कौन देखे विवशता और लाचारी
 - ग़रीब बाप की कन्या बैठी है आज भी कुंवारी
 - हाथ धोकर पीछे पडी है उसकी लाचारी
 - इधर प्रशासन हाथ धोकर पीछे पडा है हाथ धुलाने को
 - मास्टर लगा है अपनी जेब से साबुन तोलिया जुटाने को
 - सार्थकता इस दिन की है कि कुछ सीख जाएँ इस आदत को
 - वरना तो सब कुछ ही न्योछावर है इस कहावत को
 
रचना प्रदीप मानोरिया  15th  अक्टूबर 2008
